रोजबैल पब्लिक स्कूल के छात्रों का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत

संवाददाता गाजियाबाद। रविवार को उ.प्र. बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए जिसमे विजय नगर स्थित रोज बैल पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय की बारहवी कक्षा का परिणाम भी 90% रहा। कक्षा 10वीं में कुल 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमे 29 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान से परीक्षा उत्तीर्ण की। साथ ही 12वीं कक्षा में 90 विद्यार्थी में से 27 विद्यार्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं कक्षा में अंजलि विश्वकर्मा ने 86.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान व मुस्कान गुप्ता व पारुल त्यागी ने क्रमश 80.4% व 73.6% अंक प्राप्त करके द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में शालू ने 87.33 % अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शालिनी कुमारी ने 86.3% व कृपा शंकर दिवेदी ने 80.3% अंक प्राप्त करके विद्यालय में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थी के परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर- के सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती धर्मजीत कौर ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिवावकों को बधाई दी। विद्यालय के चेयरमैन जोगेंदर सिंह ने छात्रो की सफलता का श्रेय अध्यापको व अभिभावकों को दिया व उनके सफल भविष्य की कामना की।